शराबी दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इन्कार
फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में बड़े ही धूमधाम से लड़की के लिए पिता ने बेटी की शादी को लेकर तैयारियां किया पांडाल ,रंगबिरंगी झालर और जयमाला कार्यक्रम की भव्य तैयारियां किया लेकिन सब पर पानी फिर गया जब शराबी दूल्हे ने जयमाला में शराब पीकर जमीन में गिर गया और सुबह पैपुजी में भी नसे में टल्ली होकर दुल्हन से बत्तमीजी किया तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और शराबी दूल्हे को चप्पलों से मारने की चेतावनी दे दिया।
बकेवर थाना क्षेत्र के कृष्णपुर गांव से जहानाबाद के एक गांव में बारात आई जिसमें दूल्हा मोहित कुमार गाजे बाजे के साथ बारात लेकर बड़े धूमधाम से लड़की के घर पहुंचा तो जनातियों ने बारातियों का नाश्ता पानी देकर स्वागत किया और अगुवानी के समय दूल्हे ने अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पार्टी किया और लड़खड़ाते हुवे डीजे में डांस करते हुवे जयमाला कार्यक्रम में पहुंचा और माला लेकर दुल्हन को पहनने की बजाय जमीन में गिरकर टुन्न हो गया जैसे तैसे रिश्तेदारों ने बात बनाई और गर्मी में बेहोसी का बहाना बनाया और जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ लेकिन सुबह पैपुजी के दौरान दोबारा दूल्हा शराब के नशे में पहुंचा और दुल्हन सहित उसकी सहेलियों से बत्तमीजी करने लगा जिससे *दुल्हन चिल्लाकर बोली नहीं करनी मुझे शराबी दूल्हे से शादी भाग जाओ नहीं चप्पलों से करूंगी स्वागत* लड़की के पिता सहित रिश्तेदारों ने शराबी दूल्हे की हरकतों को देखकर वर पक्ष के पिता को बारात वापस ले जाने को कहा तब दूल्हे पक्ष के रिश्तेदारों ने बात को खत्म कर आगे की रश्म करने के लिए कहा लेकिन फिर दोनों पक्षों में पंचायत हुई कई घंटे बाते होती रहीं लेकिन बात नहीं बनी, लड़की के पिता और लड़की ने बारात का खर्चा और दहेज वापस करने की बात कही जब मामला पंचायत में नहीं बना तो वधू पक्ष ने थाने पहुंच वर पक्ष के खिलाफ थाने बकेवर में तहरीर देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस जांच के जुटी है।