Type Here to Get Search Results !

प्राइमरी स्कूलों की हालत पर भड़के बसपा जिलाध्यक्ष

 प्राइमरी स्कूलों के दाखिले में 22 लाख की गिरावट दुर्भाग्यपूर्ण- अनिल कुमार गौतम




 बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के एक्स हैण्डिल पर की गई टिप्पणी का उल्लेख करते हुये कहा है कि यूपी के प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में सन 2023-24 में 1.74 करोड़ दाखिले हुए, किन्तु 2024-25 में मात्र 1.52 करोड़ अर्थात स्कूल दाखिला में लगभग 22 लाख की गिरावट सरकारी स्कूल व्यवस्था की ऐसी बदहाल स्थिति गंभीर व चिन्तनीय है।  शिक्षा के महत्व व जरूरत पर सरकार का उचित  ध्यान जरूरी है।
बसपा अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने कहा है कि एक्स हैण्डिल पर सुश्री मायावती ने कहा है कि सिस्ती व सुलभ व्यवस्था के तहत मदरसों आदि की प्राइवेट व्यवस्था के विरुद्ध सरकार का रवैया सहयोग का होने के बजाय उन्हें अवैध बताकर बंद करने का होना बुनियादी शिक्षा की जरूरत को और कमजोर करने वाला गैर-जरूरी व अनुचित है।  निजी मदरसों के प्रति सरकार अपना रवैया बदले तो बेहतर है।  वैसे तो सरकारी स्कूलों के हालात देश के अधिकतर राज्यों में काफी खराब हैं किन्तु यूपी व बिहार में यह अति-दयनीय होने से बहुजन गरीब परिवारों का बहुप्रतीक्षित विकास बाधित व इनके बच्चों का भविष्य    अंधकारमय। ऐसे में स्कूल शिक्षा पर ध्यान देकर इन्हें बंद करने के बजाय प्रोत्साहन देना जरूरी है।
अनिल गौतम ने कहा कि सुश्री मायावती ने प्रदेश में प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों, मदरसों का सच सामने रख दिया है। अच्छा हो कि सरकार इस दिशा में सकारात्मक पहल करे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad