यूपी के सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर एसपी अंकुर अग्रवाल के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है। इसी क्रम में कोतवाल से लेकर थानाध्यक्षों के द्वारा क्षेत्र के अपराधियों पर लगातार निगरानी की जा रही है। इसी को लेकर शनिवार को सिधौली से और रेउसा थाना परिसर गैंगस्टरों का पाठशाला बना।सिधौली कोतवाल बलवंत शाही इस पाठशाला के हेड मास्टर थे।बलवंत शाही की इस पाठशाला में क्षेत्र के 124 गैंगस्टरों को बुलाया गया था। हेडमास्टर बलवंत शाही ने उन्हें सख्त लहजे में अपराध में लिप्त न रहने की हिदायत दी।इतना ही नहीं बलवंत शाही ने एक एक गैंगस्टरों के बारे में पूछा वह कहा रहते है वर्तमान में क्या कर रहे है।किस मामले में कहा से जेल गए थे।हेडमास्टर बलवंत शाही ने सभी गैंगस्टरों को हिदायत दी कि अगर वह क्षेत्र में शांत पूर्वक रहेंगे तो उनका सहयोग किया जाएगा अगर वह अपराध में लिप्त रहेंगे या फिर अपराधियों को शरण देंगे तो उन्हें किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा।कोतवाली परिसर में इतने गैंगस्टरों को एक साथ देखकर हर कोई सोच रहा था कि आखिर इतने अपराधी थाने पर क्यों एकत्र हुए हैं।
वही रेउसा थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने अपने थाना परिसर में आठ गैंगस्टरों को बुलाया और अपराध के बारे में जानकारी की तो एक गैंगस्टर ने बताया कि उसके द्वारा चुनाव बाधित किया गया था।इस पर हनुमंत लाल तिवारी ने कहा कि यह कोई छोटा अपराध किया था यह बहुत बड़ा अपराध था चुनाव बाधित करना।इसी क्रम में थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने सभी गैंगस्टरों को अपराध न करने की हिदायत दी।