शाहनवाज हुसैन ऑन अखिलेश यादव, राकेश टिकैत
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पहुंचे भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राकेश टिकेट से लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा, शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राकेश टिकेट पाकिस्तान को पानी देना चाहते हैं जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है और नाराजगी दिखाने वालों को अगर सपा सांसद इकरा हसन द्वारा आतंकवादी कहा जा रहा है तो ये बचकाना बयान है, उन्होंने नैनीताल में एक मुस्लिम दरोगा के साथ मारपीट के मामले को गलत ठहराया, इसके अलावा उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट करके निशाना साधने के मामले में शाहनवाजहुसैन ने कहा कि योगी जी पर ट्वीट करने वाले अखिलेश यादव को अप की जनता ने तन्हा छोड़ दिया है परिवार सहित वह खुद ही अकेले हो गए हैं परिवार के पांच सांसदों के साथ आने वाले 2027 के चुनाव में उन्हें विपक्ष का दर्जा भी नहीं मिलेगा ।