इटावा में पुलिस की लापरवाही पर आईजी की कड़ी कार्रवाई
इटावा में पुलिस की लापरवाही पर आईजी कानपुर जोन ने कठोर कार्रवाई की है। ऊसराहार एसओ मंसूर अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। गांव में तनावपूर्ण माहौल न बने, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुख्य आरोपी सहित तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि दो फरार हैं। कड़ी धाराओं में आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला एक 19 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या से जुड़ा है, जिसने छेड़छाड़ और धमकी के बाद जहर का सेवन कर लिया था। घटना थाना ऊसराहार क्षेत्र के कदमपुर में हुई थी।