चार महीने पहले घर वालों की मर्ज़ी के बिना प्रेमी से शादी करने वाली युवती ने की लाइव सुसाईड।
लाइव सुसाइड का वीडियो अब हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।
अमरीन नाम की युवती ने जुनेद नाम के युवक से की थी शादी।
परिजनों से बगावत कर प्रेमी से शादी करने वाली अमरीन के हसीन सपने चार महीने में ही टूटकर हुए चकनाचूर।
अमरीन ने फांसी का फंदा लगाकर दी अपनी जान।
जान देने से पहले पति जुनैद सहित सुसराल पक्ष पर लगाए उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप।
अमरीन ने अपनी लाइव मौत से चंद सेकेंड पहले रिकॉर्ड की गई वीडियो में कहा कि ""मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा मुझे नहीं पता, लेकिन मेरी इस ज़िन्दगी से बुरा तो हरगिज़ नहीं होगा, मेरी ननद और पति मुझसे रीज कहते हैं कि तू मर क्यूं नहीं जाती।
इस बयान के बाद अमरीन ने सुसाईड कर लिया।
सुसाईड से कुछ देर पहले पिता को भी कॉल कर अमरीन ने सुसराल पक्ष पर उत्पीड़न करने का लगाया था आरोप।
पिता जब तक सुसराल पहुंचा तब तक बेटी दे चुकी थी अपनी जान।
पिता की सूचना पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिएं।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी,
थाना भोजपुर के सुंदर नगर पीपलसाना की घटना।