आज सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 एवं कक्षा 10 के परिणाम घोषित हुआ दी सिटी मोंटेसरी स्कूल के कक्षा 12 के बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया कुछ ही समय के उपरांत कक्षा 10 का, भी परिणाम घोषित हुआ जिसमें विद्यालय के कक्षा 10 के छात्रों ने 80 से 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । कक्षा 12 के 80 से 92% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में देवेश त्रिपाठी दिव्यांश पांडे कृष्ण मुरारी कशौधन अंकित कशौधन आलोक कुमार श्रीवास्तव दीपांशु मौर्या पीयूष कुमार शिप्रा सिंह सिया सिंह आदि बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय के प्रबंधक अनु खरीदें सभी बच्चों को हैप्पी पहनाकर और मिठाई खिला कर सभी बच्चों का स्वागत किया वही कक्षा 10 के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में अदिति वर्मा अर्पित पांडे आयुष चौहान दिलीप यादव हर्षिता मिश्रा कार्तिक यादव मानसी गुप्ता नंदिनी पांडेय प्रतीक पांडे तनवी पांडे यशवर्धन सिंह यस यादव आदि बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे एवं सभी अध्यापकों ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की मिठाई खिलाकर विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों में श्रीराम यादव संध्या त्रिपाठी सुषमा श्रीवास्तव अंजू सिंह विमला सिंह शशि कला सिंह स्मिता अस्थाना दानिश रजा सूरज श्रीवास्तव संतोष पांडे आदि सभी विद्यालय के अध्यापक गढ़ मौजूद रहे।