सपनों के रंग पेपर पर उतार मुस्कुराया बचपन
- ए०एच०एग्री० इंटर कॉलेज दुधारा में समर कैंप के आठवें दिन चित्रकला कार्यशाला का हुआ आयोजन
सेमरियावां। ए.एच.एग्री. इंटर कालेज दुधारा में आयोजित समर कैंप के आठवें दिन बच्चों ने पुराने अखबार या वेस्ट पेपर से बने पेपर मैशे का प्रयोग कर विभिन्न शिल्प वस्तुएं तैयार करने की कला सीखा। चित्रकला कार्यशाला के तहत छात्र-छात्राओं ने अपने सपनों को रंगों के माध्यम से चार्ट पेपर पर उतारा साथ ही पर्यावरण चित्रण, और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आधारित चित्र बना कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी ने सेशन के आरंभ में बच्चों को व्यायाम और योग का अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग और व्यायाम बेहद जरूरी है। इसी कारण इसे पूरे समर कैंप के दौरान प्रतिदिन करवाया जा रहा है। चित्रकला कार्यशाला पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न कलाओं को सीखने से बच्चों के अंदर रचनात्मकता बढ़ती है। चित्रकला कार्यशाला के दौरान बच्चों ने बेहतरीन चित्रकारी के जरिए साबित किया है कि उनके अंदर अपार प्रतिभा छिपी हुई है।
कार्यशाला के प्रभारी शिक्षक ज़ुबैर अहमद ने कहा कि पेपर मैशे एक प्राचीन हस्त कला है। कागज के टुकड़ों और चिपचिपे पदार्थ को मिक्स करके पेपर मैंशे तैयार किया जाता है और इसका प्रयोग कर विभिन्न शिल्प वस्तुएं बनाई जाती है। समर कैंप के दौरान पूरे सप्ताह छात्र-छात्राएं पुराने अखबार या वेस्ट पेपर से पेपर मैशे तैयार करके विभिन्न कलाकृतियां बनाएंगे। बेहतरीन कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान समर कैंप के नोडल शिक्षक कमरे आलम सिद्दीकी, मोहम्मद शाहिद, परवेज अख्तर, सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद, आदि मौजूद रहे।