अलीगढ़ महानगर की ऊपरकोट जामा मस्जिद पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के उपरांत नमाजियों ने 22 अप्रैल को पहलागाम मैं आतंकवादियों के हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मशांति की दुआ मांगने के साथ बहन बेटियों के मांग के सिंदूर उजड़ने पर दुख व्यक्त किया। लेकिन भारतीय सेना द्वारा 15 दिन के अंदर बहनों के सिंदूर की लाज रखने और आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने पर खुशी व्यक्त की।
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या और बहन बेटियों के सिंदूर को उजाड़ दिया गया था। लेकिन भारत सरकार के निर्देश पर भारतीय सेना ने 15 दिन के अंदर आतंकवादियों और उनके सरपरस्त पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर बहन बेटियों के उजड़े सिंदूर का बदला लेकर सराहनीय कार्य किया है। इसे हर धर्म और हर वर्ग के लोग खुश हैं। आज ऊपरकोट जामा मस्जिद में नमाज के उपरांत पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए दुआ की गई है। वर्तमान समय में सेना का मनोबल बढ़ाना बहुत जरूरी है और देश का हर व्यक्ति सेना के साथ है। हमारी ऊपर वाले से दुआ है कि भविष्य में कोई ऐसा दुःसाहस न कर सके।