Type Here to Get Search Results !

मुज्जफरनगर में अचानक से एक्टिव हुई पुलिस



 भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए उच्च स्तर के निर्देशन पर शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जनपद के आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स ,डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तो के साथ सड़क पर उतरकर रेलवे स्टेशन बस अड्डे और व्यस्थम बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों के सामानों को भी मुख्य रूप से चेक किया गया ताकि जनता में विश्वास बना रहे और किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।


इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि आप सब को ज्ञात है पहलगांम जम्मूकश्मीर में आतंकवादी घटना के मध्य नजर पिछले 24 घंटे से जो स्थितियां बनी हैं पड़ोसी मुल्क के साथ हमारी लड़ाई चल रही है वार स्टेज के मध्य नजर उच्च स्तर से निर्देश प्राप्त हुआ जनपद मुजफ्फरनगर वायलेंस इंस्टॉलेशन,  रेलवे है रोडवेज है और विभिन्न प्रकार के जो महत्वपूर्ण स्थान है उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तज रखा जाए उन स्थानों पर कोई अप्रिय घटना होना हो इसलिए वहां पहुंचकर जो हमारी टीमें है सुरक्षत जो भी टीम में है उनके साथ संघन चेकिंग की जाए  संदिग्ध को भी चेक किया जाए और यह मैसेज पास किया जाए कि हम लोग हर तरीके से तैयार हैं इस क्रम में आज रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे चेकिंग की आने जाने वाली ट्रेनों की और यात्री को भी चेक कर रहे हैं हमारे साथ डॉग स्क्वाड की टीम है एंटीसेप्टिक जी आरपी टीम और आफ की और  लोकल पुलिस की  टीम मौजूद है यह कार्रवाई हम सुबह से ही कर रहे हैं और आगे भी चलती रहेगी और अब यह सुनिश्चित करेंगे मुजफ्फरनगर जनपद में हर वह संस्था जो महत्वपूर्ण है हम सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रखेंगे और ऐसा कोई तत्व मिले तो हम उसे पर समय से कार्रवाई करें बिल्कुल उनको भी अलग से लिस्ट बनाया गया है जीआरपी के प्रभारी को भी निर्देश दिए गए हैं कि उन ट्रेनों के आगमन पर आने वाले यात्री को और जाने वाले यात्री को भी चेक किया जाए और आकाशमात उन ट्रेनों में चढ़कर भी यात्रियों को चेक किया जाए और उसमें विशेष रूप से इनके द्वारा  निगरानी की जा रही है और नजर बनाए हैं बैरहाल अब तक कोई ट्रेन आई नहीं है आने पर हम आगे कार्रवाई करेंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad