नई संभावनाओं और प्रेरणा का मंच है समर कैंप
यूरो किड्स स्कूल, मालवीय रोड में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी समर कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या प्रीता खंडेलवाल ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को नए अनुभव और प्रेरणा के माध्यम से कुछ नया सीखने और जानने का अवसर प्रदान करना है, जो नियमित स्कूल की दिनचर्या में छूट जाता है।
उन्होंने कहा, “हर वर्ष हम इसमें नई संभावनाओं को जोड़ते हैं। इस बार बच्चे प्रकृति के करीब रहकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही, समय के अनुसार सेल्फ डिफेंस, संगीत, नृत्य और विज्ञान के आविष्कारों आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।”
आज पहले दिन बच्चों ने जमकर मस्ती की। उन्होंने संगीत और नृत्य का भरपूर आनंद लिया और खेल-खेल में कई ज्ञानवर्धक बातें भी सीखीं। आज का थीम “Nature Ninja” था, जिसमें बच्चों ने कोस्टर और मिट्टी के उपयोग से की-चेन बनाई।
आगामी दस दिवसीय कैंप में बच्चे विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ रोचक गतिविधियों में भी शामिल होंगे।