Type Here to Get Search Results !

पुलिस भर्ती के 2 आरोपी गिरफ्तार, देखें रिपोर्ट

पुलिस आरक्षी भर्ती में स्वास्थ्य परीक्षण में फिट और अनफिट का भय का माहौल पैदा कर मोटी रकम ऐंठने वाले दो स्वास्थ्य कर्मी हुए गिरफ्तार,संगीन धाराओं में एफ आई आर हुई दर्ज,भर्ती बोर्ड में शामिल डॉक्टर सहित दो गिरफ्तार,दो अज्ञात की पुलिस कर रही तलाश



एटा जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने पुलिस भर्ती में आरक्षियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान भर्ती बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने एटा में बड़ा खेल कर दिया।जब मामले की शिकायत एटा पुलिस से की गई तो अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह,और अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह ने गुरुवार को सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा मारकर कार्यवाही करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया और सेंटर में लगे सी सी टी बी कैमरे की D.V.R को कब्जे में लिया। कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी दो स्वास्थ्य कर्मियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर प्रभारी के व्हाट्सएप नंबर पर पुलिस आरक्षी भर्ती में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान फिट करने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने की शिकायत की गई और वीडियो कोतवाली नगर थाना प्रभारी के वाट्स ऐप पर शेयर किए गए। मामले की गंभीरता समझते हुए तत्काल एटा पुलिस और जिले के आलाधिकारी जांच में जुट गए । एटा शहर में स्थित सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेंटर में चल रहे कलावती सिटी स्कैन सेंटर से छापामार कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने लवकुश नाम के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त वीडियो में दिखाई दे रहे सभी अभ्यर्थी पुलिस आरक्षी हैं जिन्होंने हाल ही सीधी भर्ती में हिस्सा लिया है स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में फिट अनफिट कब है दिखाकर प्राइवेट स्थान पर ले जाकर उनसे अवैध धन उगाही की जा रही है एटा पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए आरोपी स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध फिर पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो बीते शनिवार के हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि डॉक्टर अनुभव अगरवाल प्राइवेट व्यक्ति से पैसे का लेनदेन करते दिखाई पड़ रहे हैं इसी वीडियो में डॉक्टर राहुल भी साथ तौर पर देखे गए, वीडियो में एक अभ्यर्थी अपने कपड़े उतार कर मेडिकल परीक्षण करते भी दिखाई दे रहा है हालांकि वह वीडियो पुलिस ने मीडिया से शेयर नहीं किया है। पुलिस की पूछताछ में स्पष्ट हुआ है की योजना बंद तरीके से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आरक्षित के पद पर सीधी भर्ती 2023 की शारीरिक मेडिकल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से मेडिकल परीक्षण की दिनांक से पहले ही मेडिकल परीक्षण में अनफिट होने का भय दिखाकर अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों से अनुच्छेद आर्थिक लाभ लेने के लिए अवैध वसूली की गई है पुलिस ने संगीन धारा में फिर पंजीकृत करते हुए आरोपी डॉक्टर राहुल वार्ष्णेय पुत्र आप वासुदेव निवासी विजयनगर थाना कोतवाली नगर डॉक्टर अनुभव अग्रवाल पुत्र हरिश्चंद्र निवासी परिणय कुंज दिल्ली गेट थाना हरी पर्वत जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया है।


गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों में कोतवाली नगर प्रभारी अमित कुमार,उपनिरीक्षक अभिषेक वत्सल,उप निरीक्षक मघेंद्र सिंह,कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह,कांस्टेबल शामिल रहें हैं।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad