भाजपा विधायक ने प्रमुख सचिव पर्यटन के सामने डिप्टी डायरेक्टर पर्यटन पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
यूपी के सीतापुर में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम पहुंचे. नैमिषारण्य में कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इसी दौरान इसी दौरान सेवता से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने हो रहे विकास कार्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. नैमिष धाम में कॉरिडोर में विकास कर रही एजेंसी पर पक्षपात और रुपए के लेनदेन का भी आरोप लगाया। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया की सेटिंग करके दुकाने बनाई जा रही है गरीबों को परेशान किया जा रहा है। विधायक बोले, डीएम को मत बदनाम करो डीएम बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। ज्ञान तिवारी ने कहा मेरे से कहा गया कि आपका एक करोड़ सेशन हो गया है वह पता नहीं कहां चला गया हजम हो गया। वही जनता बोली कार्यदाई संस्था ने बहुत रुलाया है।