गे गैंग के तीन सदस्य हुए गिरफ्तार,दो फरार
लड़की की आवाज़ मे फोन पर बनाते थे बॉयफ्रेंड, मिलने जाने पर मिले लड़के, कपड़े उतरवाकर बनाते थे वीडियो, पीटकर करते थे लूट।
मऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है *गे गैंग* के तीन सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के कल्याण सागर मुहल्ले से पुलिस ने गे गैंग के तीन सदस्यो को गिरफ्तार किया है।
बदमाशो के द्वारा लड़की की आवाज़ निकालकर बदमाश फोन पर लड़को को प्रेम जाल में फंसाकर बॉयफ्रेंड बनाते थे और फिर एक स्थान पर बुलाकर बदमाशो के द्वारा कपड़ा उतरवाकर मारपीट कर वीडियो बनाया बनाकर पैसा मांगते थे।
कोतवाली थाने के कोतवाल अनिल सिंह ने बदमाशों के पास से तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
पुलिस ने साकिब,दानिश और अबुसाक़िब को गिरफ्तार किया जबकि दो सदस्य फरार चल रहे है। ये तीनो गे गैंग के सदस्य बताए जा रहे है। हालांकि पुलिस फ़रार चल रहे दो अन्य सदस्यों की खोजबीन कर रही है