नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ” एवं “लीड यू फाउंडेशन” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेस्ट ऑफ़ बस्ती अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 10 अप्रैल को पं. अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह, बस्ती में भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक भावेष कुमार पाण्डेय (अध्यक्ष – नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ), संयोजक श्री रीतिकेश सहाय एवं सह-संयोजक डॉ. सुधांशु पाण्डेय ने इस सफल और ऐतिहासिक आयोजन में सहभागिता निभाने वाले सभी मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, सम्मानित विभूतियों, उनके परिजनों, आगंतुकों, पत्रकार बंधुओं तथा समाज के जागरूक नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन बस्ती जनपद की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उनके योगदान को सम्मानित करने का प्रयास था, जिसे जनसमर्थन, मीडिया सहयोग और समाज के हर वर्ग से मिले सकारात्मक उत्साह ने ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम की सफलता में नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के सक्रिय सदस्यों राम प्रताप सिंह, नवीन त्रिपाठी, योगेंद्र शुक्ला, ओंकार चौधरी, क़ाज़ी फ़रज़ान, अंकिता शुक्ला, आशुतोष श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, सुनील यादव, शाश्वत श्रीवास्तव, अभिषेक ओझा,अनामिका सिंह, आशुतोष सिंह, रोहन राव, रुद्र आदर्श पाण्डेय, आयुष्मान भट्ट, विपिन, सुरेन्द्र चौधरी, प्रिंस मिश्रा, हेमंत पाण्डेय, अमित राय, उत्तम दूबे, रत्नेश विश्वकर्मा, हिमांशु सोनी, अरुण पाण्डेय आदि की सराहनीय भूमिका रही।
आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि यह प्रयास आने वाले वर्षों में भी निरंतर जारी रहेगा और बस्ती की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता रहेगा।
