Type Here to Get Search Results !

गुटका उधार न देने वाले सावधान, देखें रिपोर्ट

उधार गुटका न देने पर मनबढ़ ने गुमटी में लगाई आग, सामान व नकदी जलकर राख, पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी।



 जनपद आज़मगढ़ में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता बाजार में गुटका उधार न देने मनबढ़ ने पान और किराने की गुमटी में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। आग की चपेट में आने से बगल में स्थित एक सैलून की दुकान भी जलकर गई। दोंनो गुमटियों में हजारों का सामान व नकदी जकलकर राख हो गई। इस मामले में पीड़ितों ने स्थानीय थाने पर पहुँचकर गांव के ही एक मनबढ़ के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।

 आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में चेवता गांव निवासी राकेश चौरसिया निवासी चेवता बाजार में जूनियर हाईस्कूल के किनारे करीब कई वर्षों से पान की दुकान है। बाद में गुमटी को बड़ा कर उसमें किराना का भी सामान बेचता है। थाने में दिए शिकायती पत्र में पीड़ित राकेश चौरसिया ने आरोप लगाया कि चेवता गांव के ही मनबढ़ अरुण सिंह उनकी दुकान पर आया और उधार समान मांगा तो उन्होंने पूर्व में दिये गये उधार सामान का अभी तक हिसाब चुकता न किए जाने का हवाला देकर उधार देने से माना कर दिया। इसी को लेकर मनबढ़ व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़कर गुमटी में आग लगा दिया। जिससे गुमटी धू-धूकर जलने लगी और बगल में ही स्थित दिनेश के सैलून की गुमटी में भी आग लग गई। स्थानीयों ने इसकी सूचना दोनों दुकानदारों को दी तो मौके पर पहुचे। किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक हज़ारों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं सैलून में रखा 13 हज़ार नकदी भी जल गई। दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर विरोध जताया और थाने पर पहुचकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बताया गया कि जिस मनबढ़ आरोपी अरुण सिंह पर पीड़ित द्वारा आरोप है। वह कुछ वर्ष पहले फर्जी आरटीओ बनकर वसूली करने का काम करता था जिसे  पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि राकेश चौरसिया ने तहरीर दिया कि उधार सामान न देने पर एक मनबढ़ ने उनकी किराना व पान की दुकान में आग लगा दिया। जिससे बगल की भी एक दुकान जल गई। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है, जहां तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad