चेकिंग कर रही पुलिस पर गो तस्करों ने की फायरिंग,,,,, जवाबी फायरिंग में दो तस्कर हुए घायल
उत्तर प्रदेश के बागपत में दबंगो के साथ-साथ तस्करों के भी हौसले बुलंद है। जिन्हे ना ही तो कानून का डर है, और ना ही पुलिस का, इसी तरह का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चेकिंग कर रही बड़ौत थाने की पुलिस पार्टी पर गो तस्करों ने फायरिंग कर दी, हालांकि जवाबी फायरिंग में दोनों को तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी का है, जहां नए प्लांट मे गो तस्कर गाय का वध कर रहे थे। पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो वह चेकिंग के लिए सराय रोड से जा रही थी। तभी पुलिस पार्टी को देखते ही गो तस्कर साहिल और जुनैद ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों तस्कर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है, कि इलाज के बाद दोनों तस्करों से पूछताछ की जाएगी, और अन्य तस्करी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।