दोस्त ने दोस्त की फावड़े से हत्या वजह अभी तक सामने नहीं आया , पर शैलेश ने जुर्म कबूल लिया है ।
जीयनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। शैलेश कुमार पुत्र अंबिका निवासी फैजुल्ला जहरुल्ला थाना जीयनपुर ने अपने ही दोस्त राकेश कुमार पुत्र रामदुलारे (उम्र 26) की नृशंस हत्या कर दी। इस वारदात के पीछे क्या वजह थी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, शैलेश और राकेश घनिष्ठ मित्र थे। सोमवार शाम करीब 6 बजे शैलेश ने राकेश को अपने घर बुलाया। परिजनों को लगा कि दोनों हमेशा की तरह मिल-बैठकर समय बिताएंगे, लेकिन किसी को यह अंदाजा भी नहीं था कि यह मुलाकात राकेश की जिंदगी की आखिरी होगी।शैलेश राकेश को गांव के बाहर अपने दूसरे मकान में ले गया। वहां क्या हुआ, इसकी सटीक जानकारी किसी को नहीं, लेकिन देर रात वहां से दिल दहला देने वाली खबर आई राकेश की फावड़े से वार कर हत्या कर दी गई थी।मंगलवार दोपहर पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर हत्या की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शैलेश को गिरफ्तार कर जीयनपुर थाने ले आई।यह घटना न सिर्फ राकेश के परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए भी गहरा सदमा थी। इलाके में पहले से ही भय का माहौल था, क्योंकि 29 मार्च को भी इसी थाना क्षेत्र में एक बड़ी हत्या की वारदात हुई थी, जिसकी गुत्थी अभी तक पूरी तरह से सुलझ नहीं पाई थी। और अब इस नई घटना ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।जब मंगलवार दोपहर हत्या का खुलासा हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों में आक्रोश और डर दोनों ही देखे गए। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई,फिलहाल पुलिस इस हत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर शैलेश ने अपने ही दोस्त की इतनी निर्ममता से हत्या क्यों की। पुलिस शैलेश से लगातार पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित कारणों को भी खंगाल रही है।राकेश के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि उन्हें अपने बेटे के साथ ऐसी अनहोनी की जरा भी आशंका नहीं थी। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया मौके हत्या प्रयुक्त फावड़ा और खून से सने कपड़े बरामद हुए।