Type Here to Get Search Results !

दलित विरोधी हैं भाजपा,कांग्रेस व सपा के लोग-धर्मदेव

 भाजपा, कांग्रेस, सपा जैसे राजनीतिक दल दलितो के हितैषी नहीं-धर्मदेव प्रियदर्शी  

बाबा साहब जयन्ती पर आयोजित संगोष्ठी में बसपा नेताओेें ने किया बाबा साहब के योगदान पर विमर्श



  भारतीय संविधान के निर्माता और समाज के दलितों, उपेक्षित वर्ग को राह दिखाने वाले बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकी 135 वीं जयन्ती पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा याद किया गया। जनपद के सभी नगर पंचायत, नगर पालिका एवं न्याय पंचायत स्तर पर सैकड़ों जगह पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम कर बाबा साहब को नमन् किया। बड़े बन  के निकट स्थित एक होटल के सभागार में बसपा जिलाध्यक्ष के अनिल गौतम केे संयोजन में गोष्ठी  आयोजित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये मुख्य मण्डल प्रभारी धर्मदेव प्रियदर्शी  ने कहा कि  हम सबको मिलकर बाबा साहब के संकल्पों को साकार करने के लिये एक जुट होना होगा यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि बाबा साहब जिन मूल्यों के लिये आजीवन संघर्ष किया वह चुनौतियां अभी कम नहीं हुई है। भाजपा, कांग्रेस, सपा जैसे राजनीतिक दल दलितांे के हितैषी नहीं है। कहा कि देश में बसपा प्रमुख बहन मायावती ही बाबा साहब के पद चिन्होें पर चलकर उनके सपनों को साकार करने में लगी है।
विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी संजय धूसिया, राजेन्द्र गौतम आदि ने बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डाला।
बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने बताया कि बाबा साहब के जयन्ती अवसर पर जनपद के अनेेक हिस्सों में प्रभातफेरी, संगोष्ठी के साथ अनेक कार्यक्रम हुये और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर चर्चा की गई। कहा कि बाबा साहब का योगदान युगों तक याद किया जायेगा। हम सबको मिलकर उनके संकल्पों को पूरा करना होगा।
बाबा साहब पर केन्द्रित संगोष्ठी में मुख्य रूप से नौमी प्रसाद, देशराज, राजीव राव, प्रदीप कुमार गौतम, रामसागर, प्रिन्स कुमार, रामफेर गौतम, रामचन्द्र, रामचेत निराला, राम सरोज, ई. राजेश प्रताप, आशुतोष सिंह, जुगुल किशोर, प्रमोद कुमार, दीपक, विष्णु आनन्द, अलीम अहमद, संजय मौर्य, विनय अम्बेडकर, कृपाशंकर,  के.पी. राठौर, अनूप, उमाशंकर, अशोक कुमार, सरजू प्रसाद, राजेश कुमार, वृजेश, भरत, आदित्यराना, बनवारीलाल कन्नौजिया, प्रेम सागर, डा. निसार अहमद, अनिल आजाद, गुरूदेव निगम, सुभाष गौतम, विमल कुमार, शेखर, सुरेश, पंकज, के.सी. मौर्या, अनीष प्रेमी, आर.सी. बौद्ध, बलवन्त के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गोष्ठी के आरम्भ में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर उन्हें नमन् किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad