Type Here to Get Search Results !

पहलगाम की घटना पर स्वर्ण व्यवसाईयों ने बस्ती में बंद रखी दुकान



 पहलगाम - काश्मीर के आतंकी हत्या में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति संवेद‌ना व्यक्त करने एव पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के विरोध मे IBJA (इब्जा) के प्रदेश बन्द के आवाहन पर बस्ती सर्राफा एंव स्वर्ण व्यवसायी  संघ द्वारा बन्दी आहूत की गई जिसके क्रम में सहालग के सीजन मे भी बस्ती जनपद के स्वर्ण व्यवसायियो ने स्वैक्षिक रूप से अपने-अपने दुकान बन्द रख कर आतंक के खिलाफ देश भर में चल रहे मुहिम- आवाज को अपना सर्मथन दिया।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुंदन लाल वर्मा ने कहा कि इस बन्दी का उद्देश्य न केवल सरकार के, सेना के एक्शन ,कार्यवाही व निषेध का सर्मथन प्रदर्शित करना है पीड़ित परिवारो मे ऐसी भावना का संचार भी करना है कि दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। 

बन्दी को सफल बनाने में जिला महामंत्री मनोज सर्राफ, प्रभात सोनी, सपन सर्राफ, नगर अध्यक्ष राकी सोनी, ओमनाथ सर्राफ, विष्णु सोनी, मणिनाथ, मनीष अग्रवाल, बब्लू सोनी, रामजी बरनवाल, मोती सर्राफ, रितेश सोनी, दिनेश सोनी चन्दन सर्राफ, सूरज सोनी, विश्वनाथ वर्मा, कल्लू गुप्ता, शिव, गोपाल सर्राफ, मोहन सोनी, वैभव गुप्ता, पंकज सोनी, राजू सोनी, दिवाकर रोहित कपूर, सचिन, बेदानन्द, संजय गुप्ता, विश्वनाथ सोनी शुभम, श्याम कुमार, सुजीत सोनी, टुनटुन सोनी, विजय कुमार, विनोद सर्राफ विरेन्द्र कुमार, अमरनाथ सोनी, हरिमोहन, रामकृष्ण, ऋषि वर्मा, सूर्य प्रकाश, मो० सैफुल, संतोष सोनी, आलोक कुमार, शतीष कुमार, विवेक, कृष्णकान्त सोनी, राकेश सोनी, पप्पू सर्राफ ,रामचन्दर सर्राफ, शिद्वान्त जायसवाल, अबीर सेठ, गुड्डू सोनी, अंकुश ,तानाजी, बसन्त कुमार, आनन्द कुमार सहित अनेक लोगो का योगदान रहा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad