सुल्तानपुर एमपी एमएलए कोर्ट में स्पेशल जज से बोले गवाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह को बेंगलुरु में कहा था हत्यारा।
एमपी एमएलए कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन पार्टी उपाध्यक्ष की तरफ से पेश किए गए गवाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। सोमवार को दोनों गवाहों मैं राहुल गांधी का नाम लेकर कहा कि बेंगलुरु की पत्रकार वार्ता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राहुल गांधी ने वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह को हत्यारा कहा था। गवाहों के कई महीने बाद आए बयान के बाद केस में रोचकता बढ़ गई है। मामले में अगली सुनवाई के लिए विशेष न्यायाधीश ने 17 मई 2025 की तिथि नियत कर दी है।
पूरा मामला बेंगलुरु की पत्रकार वार्ता से जुड़ा हुआ है। जहां पर 8 मई 2018 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह को हत्यारा कहा था। कांग्रेस नेता द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन भाजपा उपाध्यक्ष विजय मिश्रा की तरफ से सुल्तानपुर जिला में सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद लाया गया था। कोर्ट ने दिसंबर 2023 को उन्हें तलब किया था। परिवाद को देखते हुए करीब 3 माह पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुल्तानपुर आए थे और उन्होंने कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर हत्यारा कहे जाने के बयान से खुद का बचाव किया था। यह भी कहा था कि बेंगलुरु की पत्रकार वार्ता में उन्होंने ऐसा आपत्तिजनक कोई बयान नहीं दिया है। मामले में सोमवार को तत्कालीन भाजपा उपाध्यक्ष विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडे ने दो गवाह पेश किए गवाह अनिल मिश्रा ने कहा कि बेंगलुरु की पत्रकार वार्ता में राहुल गांधी ने वर्तमान गृह मंत्री को हत्यारा कहा था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने इसे देखा भी था।