भाजपा नेता के भाई की फैक्ट्री पर छापा...कई वाहनों का स्क्रैप और आधे कटे वाहन मिले, 13 अप्रैल को योगी से मिले थे दोनों
संभल में पुलिस ने भाजपा नेता राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री पर छापेमारी की है। थाना कैलादेवी क्षेत्र के रझेड़ा सलेमपुर गांव स्थित फैक्ट्री में चार घंटे तक चली कार्रवाई में चोरी के वाहनों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फैक्ट्री को घेरकर तलाशी ली। फैक्ट्री से कई कटे हुए वाहनों का स्क्रैप और कुछ अधकटे वाहन बरामद हुए। फैक्ट्री मालिक इनके वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने BNS की धारा 323 और 317(5) के तहत कपिल सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 13 अप्रैल को सीएम से की थी मुलाकात महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि राजेश सिंघल अपने भाई कपिल के साथ 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिले थे। इस मुलाकात के पांच दिन बाद कपिल सिंघल पर यह कार्रवाई हुई है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के अनुसार, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।