सपा सांसद डिंपल यादव मैनपुरी पहुंची भाजपा पर जमकर साधा निशाना
वक्फ बोर्ड बिल संशोधन को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बोली डिंपल यादव
अगर आंदोलन संयम के साथ और शांतिपूर्वक हो तो मैं नहीं समझती हूं कि सरकार को ऑब्जेक्शन नहीं होना चाहिए क्योंकि यह हमारा संवैधानिक अधिकार है इस तरह के विरोध प्रदर्शन करने का मैं समझती हूं कि कहीं ना कहीं सरकार सभी की जो मुद्दे हैं जिससे वह आहत महसूस कर रहे हैं कोई भी पक्ष हो सरकार का यह रहता है कि लोगों को वह दवाएं गलत गलत एफआईआर लिखे और उनको प्रताड़ित करें इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सरकार इस तरह के निर्णय ले रही है।
26/11 हम लेकर आतंकी को दिल्ली ले जाने पर बोली डिंपल यादव
अच्छी बात है दिल्ली लाया जा रहा है इसे कड़ी कार्रवाई होगी लेकिन इतने साल क्यों लग गए आरोपी को वापस आने में लगातार यह 11 साल चल रहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तो कही न कही यह बड़ा प्रश्नचिह्न उठने वाली बात है। लेकिन अगर लाया जा रहा है तो हमें पूरा भरोसा है कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर बोली डिंपल यादव
मैं बस यही कहना चाहूंगी कि अगर कोई भी पार्टी का प्रमुख जो की एक संवैधानिक गद्दी पर बैठी है और जब इस तरह की टिप्पणी करती हैं तो यह दर्शाता है कि उस पार्टी की क्या सोच है क्या मानसिकता है क्या चरित्र है और वह किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करके यह भी दर्शाता है कि सोसाइटी में किस तरह का नजरिया रखते हैं इनका किसी की भावनाओं के साथ कोई कनेक्ट नहीं है कहीं ना कहीं यह भूल गए हैं की जनता जीत कर लाती है और जनता ही हमें जहां में स्थान पर पहुंचे हैं वहां बैठाती हे और इस तरह की आपत्ति जनक टिप्पणी की गई है यह बहुत ही निंदनीय है और अगली बार उन्हें सोच समझकर बात रखनी चाहिए।
बीजेपी विधायक संगीत सोम द्वारा प्रोफेसर रामगोपाल यादव को दौड़ाकर पीटने वाले बयान पर बोली डिंपल यादव
यही मैं कह रही हूं कि यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान के हिसाब से नहीं चाहते कि यह देश चले वह अपने मनमाने ढंग से देश चलाना चाहते हैं उनकी यह वोकैबलरी में ही है की पीटेंगे मारेंगे की बुलडोजर चलाएंगे कि लोगों को प्रताड़ित करेंगे यह उनकी वोकैबलरी का ही हिस्सा है जिस तरह की यह बातें करते हैं जिस तरह की अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं।