आबकारी निरीक्षक में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
यूपी के सीतापुर में आबकारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गाड़ी के अंदर गोली मार ली। परिवार वालों ने आनंद फानन में आलोक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बांदा जिले में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे आलोक श्रीवास्तव। बताया जा रहा है पिछले कई महीनो से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे आलोक श्रीवास्तव मृतक आलोक की पत्नी अमृता श्रीवास्तव सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर बांदा जनपद में ही तैनात है या पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके के शिवपुरी मोहल्ले का है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।