लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, चार दिन बाद पहले पति के पास वापस आई दुल्हन
संतकबीरनगर में 25 मार्च को प्रेमी के साथ सात फेरे लेने वाली पत्नी की कहानी में अब नया ट्विस्ट आ गया है । चार दिन बाद पत्नी अब अपने पहले पति के साथ ससुराल लौट आई है । वहीं, नई ससुराल वालों ने पहले पति के हालात को देखते हुए महिला को राजी -खुशी से उसकी विदाई कर दी है । पहले पति ने पत्नी को वापस भेजने की गुहार लगाई थी । यह अनोखी लव स्टोरी इन दिनों काफी चर्चा में है ।
आपको बता दें कि धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव के रहने वाले बबलू ने बीते 25 मार्च को अपनी पत्नी राधिका की शादी गांव के ही रहने वाले उसके प्रेमी विकास से करा दी थी और अपने दोनों बच्चों को अपने पास रख लिया था। चार दिन बाद जब बबलू का मन बदला और बच्चों को अपनी मां राधिका की याद सताने लगी तो बबलू ने विकास की मां गायत्री देवी से राधिका के वापस ससुराल भेजने की गुहार लगाई । विकास की मां ने अपने बेटे को समझाते हुए अपनी नई नवेली बहू को फिर से उसके पहले वाले पति बबलू को सुपर्द कर दिया । वहीं, बबलू ने भी गांव में कसम खाते हुए राधिका को स्वीकारा और उसे वचन दिया कि राधिका के साथ भविष्य में कोई घटना होगी तो वह उसका जिम्मेदार होगा । बहरहाल, यह पूरा मामला सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है ।