उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपना परचम लहराया है जहां हाई स्कूल में शिफा खान ने 91.5 प्रतिशत पा कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं इंटरमीडिएट में साक्षी गोंड ने 83.68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। हाई स्कूल में चांदनी 85.5% काजल चौधरी 85%, संगम भारद्वाज 84% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। वही इंटरमीडिएट में साक्षी 82%, संजना 82% एवं काव्या श्रीवास्तव 81% अंकों से उत्तीर्ण हुई। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती श्री ओम प्रकाश मिश्रा महोदय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जगदीश शुक्ल ने छात्राओं को माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा भारद्वाज ने सभी छात्राओं को बधाई दी। उक्त अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती नजमा नजीर अब्बासी,श्रीमती दिव्या वर्मा,श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम गुप्ता एवं समस्त शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें।