यूपी के मुरादाबाद मे फ़र्ज़ी जीएसटी अधिकारी मोके से बेलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार...
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में थाना कटघर क्षेत्र पहुंचे फर्जी जीएसटी अधिकारी बोले बिल बुक कराओ चेक साहब करेंगे । जाँच जान बचानी है। तों 15000 दे दो नहीं तों भारी पड़ेगा ।फैक्ट्री के मलिक को हुआ शक तों पुलिस को दे दी सूचना पुलिस ने तेज़ी से कार्य करते हुए मोके पर तीनो फर्जी जीएसटी अधिकारियों को धर दबोचा । जिसमे एक का नाम - सुमित सिंह पुत्र प्रेम सिंह हिमगिरी कॉलोनी , विनीत त्यागी.. पुत्र मुखराम त्यागी.... चालक, नीरज कुमार पुत्र राम सिंहतीनो सफ़ेद कलर की बेलेरो गाड़ी मे सवार होकर आए थे जिसपर लिखा है उत्तर प्रदेश सरकार मांग रहे थे रंगदारी पुलिस को सुचना दी फिर तों रास्ते से हीं धर दबोचा पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है।