जिला मेडिकल कॉलेज से चौकी इंचार्ज द्वारा शिवलिंग हटाने से हिंदू संगठनों में पनपा आक्रोश, चौकी का किया घेराव और जमकर किया विरोध प्रदर्शन, तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित
- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर के जिला मेडिकल कॉलेज से जुड़ी हुई है, मेडिकल कॉलेज के पास पीपल के पेड़ के नीचे पुरानी शिवलिंग को सिविल लाइन चौकी इंचार्ज द्वारा हटाने को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश पनप गया, और हिन्दू संगठनों ने रात्रि में सिविल लाइन चौकी का घेराव कर दिया माहौल बिगड़ते देख मौके पर अधिकारी पहुंचे और समझने का प्रयास किया गया जिससे कि संगठनों का आक्रोश कब हुआ और प्रदर्शनकारी कार्रवाई की मांग करने लगे अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं ।
वही हम आपको बताते चलें जिला मेडिकल कॉलेज के पास रोड के किनारे पीपल के पेड़ के पास पुरानी शिवलिंग की दुकानदारों द्वारा कई वर्षों से पूजा की जा रही थी, और सिविल लाइन चौकी इंचार्ज विवेक धामा द्वारा कार्रवाई करते हुए बीते रविवार को शिवलिंग को वहां से हटा दिया ।
..जिससे दुकानदारो और हिंदू संगठनों में आक्रोश पनप गया कई संगठनों ने चौकी का घेराव कर दिया और माहौल बिगड़ते देख मौके पर सदर सीओ और एसडीएम पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देने लगे, बहुत समझाने के बाद हिंदू संगठनों का आक्रोश कम हुआ और पूरे मामले की जांच करते हुए चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करने लगे तत्काल प्रभाव से एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच सीओ सिटी अजय कुमार को सौंपी गयी है।