अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला : हमारे मुख्यमंत्री जी कुछ जानते नहीं है, अगर उन्हें वीवो का मोबाइल दे दीजिए चला नहीं पाएंगे आईफोन दे दीजिए तो दीवार पर पटककर तोड़ देंगे।
वक्फ बोर्ड को लेकर जो लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं उसके समर्थन में समाजवादी पार्टी साथ है।
वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप के मामले पर अखिलेश यादव बोले - यह घटना जो वाराणसी में हो रही है दुखद है, और अगर संख्या देखें तो सबसे ज्यादा असुरक्षित उत्तर प्रदेश में हैं।
सुप्रीम कोर्ट की यूपी सरकार पर फटकार पर बोले : जो हम लोग कहते थे वह सुप्रीम कोर्ट का रहा है, प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, फर्जी मुकदमे लिखा जा रहे हैं पैसे वसूले जा रहे हैं जौनपुर से बेहतर किसी और को जाने का।
पुलिस कस्टडी में पुजारी यादव की मौत, मंगेश यादव एनकाउंटर समेत कई उदाहरण देते हुए अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला।
गाजियाबाद के विधायक पर बोले :बीजेपी की सरकार में बीजेपी के विधायक तक सुरक्षित नहीं है कुर्ते फाड़ दिए जा रहे हैं और विधायक जी आज अभी भी फटे कुर्ते पहनकर टहल रहे हैं।
इस सरकार में पुलिस ही पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है पुलिस ही पुलिस को अरेस्ट कर रही है और पुलिस पुलिस को ढूंढ रही है.।
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के सवाल पर बोले अखिलेश यादव : यह कौन है मैं नहीं जानता अगर आपको जानकारी हो तो आप मुझे आप मुझे उनसे मिलाइए।
रामजी सुमन से किसी का व्यवहार यदि खराब होगा तो उसकी जिम्मेदार भाजपा होगी - अखिलेश