बहराइच भतीजा चाची को लेकर हुआ फरार.
यूपी में इस समय सास-दामाद, समधी-समधन, भाभी देवर के प्रेम प्रसंग की चर्चाए खूब हो रही है लेकिन बहराइच में चाची का भतीजे का प्यार परवान चढ़ बैठा है / एक 17 साल का भतीजा अपनी अधेड़ उम्र की चाची को लेकर फरार हो गया है / चाची के 3 बच्चे है और सबसे छोटा लड़का डेढ़ साल का है /
मामला बहराइच के थाना पयागपुर के महरौली गाँव का है जहाँ के रहने वाले रघुनाथ अपनी पत्नी राधा और माँ कमला देवी के साथ रहते थे / रधुनाथ के घर की आर्थिक स्थित ठीक नही है जिसके लिए रघुनाथ लंबे समय से हिमाचल में मजदूरी का काम करते है / रघुनाथ की पत्नी राधा देवी और उनके तीन बच्चे और माँ कमला देवी गाँव मे एक मकान में रहते थे / कुछ सालों से राधा देवी का प्रेम प्रसंग परिवार में रहने वाले 17 साल के लड़के सूरज के साथ जो राधा देवी का रिश्ते में भतीजा लगता है उसके साथ चल रहा था / जिसको लेकर कमला देवी ने एतराज जताया / कमला देवी जब दोनो के कृत्य को लेकर जब दोनों को खरी खोटी सुनाई तो ये बात राधा देवी और सूरज को न गवार गुजरी / और सूरज कल बैंक से पैसा निकलवाने के बहाने से घर से निकला और राधा मोबाइल बनवाने के लिए घर निकली और दोनो फरार हो गए / पीड़ित माँ कमला देवी ने पुलिस में शिकायत की है वही पुलिस ने मामले को दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है / राधा की शादी 14 साल पहले रघुनाथ के साथ हुई थी / दोनो का पारिवारिक जीवन ठीक ठाक चल रहा था / लेकिन राधा के एक कृत्य से एक झटके में रघुनाथ का परिवार और बच्चे सदमे में है /