मेरठ में पत्नी से परेशान युवक पहुंचा SSP दफ्तर
मुस्कान के नीले ड्रम वाली घटना करने की दे रही धमकी
पत्नी से परेशान युवक बोला - मेरी पत्नी के कई युवकों से मेरी पत्नी के संबंध
पत्नी के बॉयफ्रेंड मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं
कई बार अज्ञात लड़कों के द्वारा मेरा पीछा किया गया
मेरी हत्याकर 80 लाख रुपए का इंश्योरेंस हड़पना चाहती है
शिकायत करने पर भावनपुर थानेदार ने गली देकर मुझे भगाया
पत्नी की बाहरी लड़कों के साथ अश्लील चैट और वीडियो वायरल
अवैध हथियारों के साथ महिला के वीडियो वायरल
मेरी पत्नी मुझे नपुंशक होने की दवाई देती थी - पीड़ित युवक
अपने ब्वॉयफ्रेंडो से संबंध बनाने के लिए बच्चा पैदा नहीं किया
मेरे परिजनों को नींद की गोलियां खिलाई - पीड़ित युवक
बीते दिनों मेरठ में दो अलग अलग घटनाओं ने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों की हत्या कराई
भावनपुर थाना क्षेत्र के भोपाल बिहार कालोनी की घटना