Type Here to Get Search Results !

प्रैक्सिस विद्यापीठ के 7 छात्रों ने बस्ती में टॉप 10 में बनाई जगह

 


यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम आज आ गया है ।बस्ती जिले के प्रैक्सिस विद्यापीठ के हाई स्कूल के 10 छात्रों ने गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त किया है ।

जिले के टॉप 10 सूची में इस विद्यालय के 7 छात्र शामिल हुए हैं।

 इंटरमीडिएट के रिजल्ट में 35 छात्रों को 80% से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं ।इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए प्रैक्सिस विद्यापीठ के डायरेक्टर प्रशांत पांडेय ने बताया की सभी सफल छात्रों को विद्यालय में सम्मानित किया गया है ।उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों ने कठिन परिश्रम से इन बच्चों को आगे बढ़ाया है उन्हें टैबलेट देकर सम्मानित भी किया गया है। खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाचार्य बागीश त्रिपाठी और नियंत्रक डॉक्टर संगीता यादव ने बताया कि जिले में हमारे विद्यालय के बच्चों ने बेहतर परिणाम दिया है जिस पर हम सभी को अपार खुशी है ।


टॉप 10 सूची में शामिल छात्र 


अभय त्रिपाठी, शिखर त्रिपाठी, यश त्रिपाठी ,ऋषभ त्रिपाठी, प्रियांशु कसौधन,अमन पटेल और वैष्णव आदित्य शुक्ला टॉप 10 सूची में शामिल है।


सूर्यांश सिंह ,आदर्श मौर्य ,अंश चौधरी ,अखिल त्रिपाठी, सत्यम, सूर्यांश चौधरी, अरीबा,  शालिनी, रभ्या , साक्षी, आदित्य सिंह ,ज्ञानेश्वर गौड़ ,राजपत चौधरी, प्रत्यूष कुमार राव,अनन्या, खुशबू,उत्सव चौधरी, आदित्य पाल ,अदिति शुक्ला ,श्रेया मिश्रा ,शौर्य पांडेय, अदिति शुक्ला, हर्ष प्रजापति, नैतिक द्विवेदी, अनिकेत, क्रांति, आदर्श पाल, अखिलेन्द्र चौधरी, मोहम्मद अनस, सूर्यांश त्रिपाठी, तनय ,विष्णु राज, अविरल यादव, राम चौधरी, अक्षरा,अभय सिंह ,आदित्य पाल, सहित लगभग 50 छात्रों को 90 पर्सेन्ट से ज्यादा अंक प्राप्त हुए।


12th क्लास में सिद्धांत उपाध्याय, अनिकेत सिंह, कामरान ,खुर्शीद, दीपक मिश्रा, सौर्य पांडेय, हर्षित राव,रोशनी सिंह, शुभम त्रिपाठी, अनुराग चौधरी, हरप्रीत कसौधन, सताक्षी, आदित्य मिश्रा ,आदित्य पटवा, मोहम्मद शम्मी, अमन पटेल ,अंकित चौधरी,अभिषेक यादव ,पीयूष त्रिपाठी, यसवंत पाल, अदिति पांडेय, ipshit मिश्रा, शालिनी उपाध्याय , सोलोनी यादव सहित कई छात्रों को 80 %से ज्यादा अंक मिला है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad