Type Here to Get Search Results !

अज्ञात कारणों से लगी आग में उजड़ गये 31 आशियाने

अज्ञात कारणों से भड़की आग ने रिहायशी मंडईयो को जलाकर किया खाक ,आग से 31 परिवार हुए बेघर कई पशु भी आग से जलकर मरे



आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना अंतर्गत महुला गढ़वल बांध के उत्तरी तरफ देवरांचल में भीषण आग लगने से दो गांवों अचल नगर, राजी अजरा मगर्वी में लगभग 31 लोगों की रिहायशी मंडई जलकर राख हो गई वही आग इतनी भयावक थी कि फायर ब्रिगेड के जवानों व गांव वालों  को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा जब तक आप पर काबू पाया जाता तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और आग सारे सामान को अपने चपेट में ले लिया वही मंडई में बंधे कई पशु भैंस, बकरी झुलस गए और कई मर गए तो वही तत्काल मौके पर पहुंचे घटना की सूचना पर रौनापार थाना पुलिस भी पहुंची और आला अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए खुद आग बुझाने में जुटी रही पीड़ित 31 लोगों की रियासी मंडई जली है राजस्व टीम आकलन कर रही है आकलन करके रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी जाएगी और जल्दी ही अग्नि पीड़ितों को मदद की जाएगी तो वही आपकी सूचना पाकर पक्ष विपक्ष के क्षेत्रिय नेता पहुंच कर आगे पीड़ितों को मदद का भरोसा दे रहे हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द सुविधा मुहैया करने की अपील कर रहे हैं।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad