ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उबर कैब कंपनी से राइड बुक करने के लिए फर्जी आधार कार्ड को और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की गिरफ़्त में आए आरोपी खुद ही ड्राइवर और खुद ही कस्टमर बनकर कंपनी के साथ काफ़ी समय से ठगी कर रहे थे।ईकोटेक प्रथम थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो कि फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लगाकर कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं पुलिस ने इनके कब्जे से तकरीबन 500 फर्जी आधार कार्ड और 21 मोबाइल के अलावा एक प्रिंटर और गाड़ी भी बरामद की है।ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया है कि ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक प्रथम थाना पुलिस ने ऊबर कैब के ऑनलाइन एप पर फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गैंग का खुलासा किया है खास बात यह है की गैंग के सदस्य खुद ही ड्राइवर बन जाते थे और खुद ही कस्टमर भी बनते थे।कस्टमर और ड्राइवर बनकर ओटीपी लेने के बाद यह दिन में लगभग 10 राइड कम पैसों की बुक करते थे जिसके बाद कंपनी को विश्वास होने पर ज्यादा पैसों की राइड बुक करते थे जिसमें कंपनी को विश्वास होने पर ड्राइवर को क्रेडिट अमाउंट भी भेज देती थी।क्रेडिट अमाउंट के आने के बाद गैंग के दोनों सदस्य जिसमें एक खुद को ड्राइवर बना लेता था और दूसरा कस्टमर उस आईडी ब्लॉक कर दूसरी नई आईडी बना लेते थे।पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्त में आए दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं ।पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी यह गाजियाबाद में इसी तरह की घटनाओं को करने में पकड़े गए थे लेकिन बाद में वहां से आसानी से छूट गए थे।आरोपियों की गिरफ्तारी और फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की बरामदगी के बाद पुलिस ने उबर कंपनी को अवगत कराया है पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन बुकिंग वाली उबर कंपनी अगर कोई तहरीर देता है तो उनकी तहरीर पर भी कार्रवाई की जाएगी।
उबर कम्पनी को चूना लगाने वाले 2 लोग गिरफ्तार
April 11, 2025
0