लोक नृत्य चैंपियन टीम को बीएसए ने किया सम्मानित -पीएम श्री खेलकूद प्रतियोगिता में मूड़घाट की छात्राएं बनी चैंपियन
बस्ती जनपद स्तरीय पीएम श्री विद्यालयों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लोकनृत्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बनी पीएम श्री विद्यालय मूड़घाट की विजेता टीम को बीएसए श्री अनूप कुमार तिवारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मूडघाट के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य प्रतियोगिता में स्कूल की बालिकाओं ने जिले के सभी टीमों को पीछे छोड़ बाजी मारी और चैंपियनशिप हासिल किया। इसके अलावा राष्ट्रीय एकांकी प्रतियोगिता में भी पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मूडघाट की बालिकाओं ने बाजी मारी और उपविजेता की शील्ड हासिल किया। बालिकाओं की खो खो प्रतियोगिता में भी विद्यालय की टीम उप विजेता बनी। इसके अलावा 100 तथा 200 मीटर दौड़ वलम्बी कूद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र विनय कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बालिका वर्ग दौड़ में गरिमा यादव ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विभिन्न खेलों में विजेता बनकर विद्यालय पहुंची टीम का विद्यालय परिवार ने उत्साहवर्धन किया और सभी छात्रों के सामने उन्हें मेडल भी प्रमाण पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया। विद्यालय के राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उनके विद्यालय का प्रयास होता है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलों के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट बनाया जाए। उन्होंने खेलों की तैयारी में विशिष्ट योगदान देने वाले विद्यालय के शिक्षकों रचना सिंह तथा विनय चौधरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आराधना श्रीवास्तव, शैल यादव, अश्वनी कौशिक, एकता सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।