पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
यूपी के सीतापुर में एक पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई । लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर शनिवार दोपहर को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई बाइक से महोली से सीतापुर आ रहे थे। तभी हमलावरों ने उनकी बाइक को रोक लिया। इसके बाद ओवर ब्रिज के पास हमलावरों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । इसके बाद राघवेंद्र बाजपेई सड़क पर गिर गए सड़क पर गिरते ही हमलावरो ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। वही गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताते चलें कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई महोली के रहने वाले थे। हमलावारों ने उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में गोली मारी है।