संभल में संतरे के रेट पर संघर्ष। फल विक्रेताओं और श्रद्धालुओं में खूब लाठी–डंडे चले
संभल में एक विचित्र घटना सामने आई। मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं के बीच संतरों की कीमत को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना रात करीब 9 बजे सदर के बहजोई रोड स्थित बरेली सराय में हुई। श्रद्धालु राजू ने फल विक्रेता निरंजन के बेटे से 100 रुपए के संतरे खरीदे। इसी दौरान कीमत को लेकर विवाद शुरू हो गया। मामूली कहासुनी ने हाथापाई का रूप ले लिया और फिर दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस घटना का 1 मिनट 23 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है। मारपीट में एक युवक का सिर फट गया, जिसे अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 5 लोगों को हिरासत में ले लिया।