झांसी में बसपा कार्यक्रम में जबरदस्त बवाल, मंच पर ही मचा घमासान!
झांसी के प्रकाश रेजिडेंसी में चल रहे बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोपों की बौछार कर दी। कार्यक्रम में कांशीराम जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था, लेकिन माहौल तब बिगड़ गया जब एक बसपा कार्यकर्ता ने मुख्य सेक्टर प्रभारी रामबाबू चिरगइयां पर छेड़खानी और जमीन हड़पने का सनसनीखेज आरोप जड़ दिया।
देखते ही देखते मंच पर ही कार्यकर्ता और सेक्टर प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने में जुट गई।
पार्टी के भीतर इस घटना ने भूचाल ला दिया है। बसपा के शीर्ष नेतृत्व के लिए ये मामला सिरदर्द बन सकता है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अब संगठन में बड़ी उथल-पुथल के आसार जताए जा रहे हैं। क्या बसपा इस विवाद को संभाल पाएगी या अंदरूनी कलह पार्टी को गहरा झटका देगी?