Type Here to Get Search Results !

क्षय रोगियों को मिला रोटरी का साथ

 रोटरी क्लब बस्ती सेण्ट्रल ने 24 क्षय रोगियों को दिया पोषण किट

दो सौ से ज्यादा क्षय रोगियों को गोद लेकर रोटरी प्रथम स्थान पर
क्षय रोग उन्मूलन में सरकारी प्रयासों के साथ निजी सहभागिता की जरूरत




 रोटरी क्लब बस्ती सेण्ट्रल की ओर से संचालित किये जा रहे ‘‘रोटरी चला गांव की ओर’’ कार्यक्रम के तहत संस्था ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्षय रोग से ग्रस्त दो सौ रोगियों को गोद लेकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी कड़ी में आज 100 दिवसीय टीबी खोज कार्यक्रम की कड़ी में एएनएम सेण्टर बस्ती में गोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव निगम की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेण्ट्रल द्वारा 22 मरीजों को पुनः गोद लिया गया। इन मरीजों में संस्था की ओर पोषण किट का वितरण किया गया। रोटरी क्लब बस्ती सेण्ट्रल के सचिव डा. एलके. पाण्डेय ने कहा क्षय रोग का उन्मूलन केवल सरकार का कार्यक्रम नही है। इसमे निजी स्तर भी लोगों को आगे आने की जरूरत है। उन्होने कहा करीब 40 फीसदी रोगियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नही होती। ऐसे ही मरीजों को गोद लेकर संस्था उनकी देखभाल करती है। दवाइयां सरकार की ओर पहले ही मुफ्त दी जा रही हैं। संस्था मरीजों के निरन्तर संपर्क में रहकर उनके स्वास्थ्य का आंकलन करती रहती है। इस अवसर रो. मुनरूद्दीन अमहद, रो. राजेश ओझा, रो. मनीष कुमार सिंह, सीएमओ राजीव निगम, डीआईओ डात्र विनोद कुमार, डीटीओ डा. एके गुप्ता, टीबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डा. आरके वर्मा, अखिलेश चतुर्वेदी, गौहर अली आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad