साहब मेरी बेटी को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने का किया प्रयास,पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।
झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पड़ोस की रहने वाली दो महिलाओं ने एक नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया। इस तरह का आरोप नाबालिक किशोरी के परिजनों ने लगाते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। वही पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भांडेरी गेट निवासी देवकीनंदन उर्फ कल्लू पुत्र बाबूलाल ने बताया कि पड़ोस की रहने वाली दो महिलाओं ने उसकी 15 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर कर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया। वादी द्वारा बताया गया कि उक्त महिलाओं द्वारा उसकी बेटी से रोजा से रहने के लिए कहा । ओर कहा कि यह करने से तुम्हारे घर में पैसे की कमी पूरी हो जाएगी।।ओर तुम्हारे घर से गरीबी दूर होगी।। जब उक्त महिला को जानकारी हुई तो महिला पीड़ित के घर पहुंची और तोड़फोड़ करते हुए फांसी लगाने का प्रयास करते हुए धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।