Type Here to Get Search Results !

अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कृष्ण जन्मभूमि पर दिया बड़ा बयान





जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज पहुंचे मेरठ 

कृष्णजन्मभूमि मंदिर निर्माण पर बोले शंकराचार्य

भगवान श्री कृष्ण इस जग में गौसेवा के लिए आए थे 

आज उनके मंदिर बनाने की बात होती है, गाय काटी जा रही 

जिस कार्य के लिए भगवान आए, वह कार्य आपने क्यों छोड़ा

श्री कृष्ण जन्मभूमि एक दिन में मिलेगी, आप गौरक्षा तो करो 

गौहत्यारे, गौहत्या पर चुप रहने वालों को जन्मभूमि क्यो

अगर कृष्ण से आंख मिलानी है तो गौमाता की रक्षा करो

ज्ञानवापी पर मुखर हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वानंद 

SC ने भगवान को Due Protection देने के आदेश किए

आपने जाली लगाकर जगह को बंद करना Due Protection माना 

मूर्ति का संरक्षण उसकी पूजा, फिर पूजा का अधिकार क्यों नहीं

वाराणसी का स्थानीय प्रशासन ने हमे पूजा करने से क्यों रोका

वाराणसी का प्रशासन भारत के सुप्रीमकोर्ट के विरुद्ध जा रहा

राजनीति जब चाहेगी तब करेगी तो हिंदू को अधिकार क्यों नहीं

 बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र बनाने के बयान पर भी बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वानंद

पहले कुछ लोगों ने हमारे देश के टुकड़े से मुस्लिम राष्ट्र बनाया तो हम हिन्दू राष्ट्र क्यों नहीं बना सकते, यह एक विचार है , लेकिन उसका प्रारूप क्या होगा उसे भी सामने रखो दूसरी तरफ यह भी बताना पड़ेगा कि आप हिन्दू है या नहीं अगर हिन्दू है तो कैसे गाय कटते कैसे देख पा रहे है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad