विधानसभा सत्र के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुये हरैया विधायक अजय सिंह ने गन्ना किसानों के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर बोला हमला
विधायक अजय सिंह ने कहा की 2007 से 2012 के बीच में 19 चीनी मील बंद हुई यह तथा कथित किसान हितैषी सरकार के समय में मिले बंद हुई, उनके समय में टोटल 29 चीनी मील बंद हुई और यह सभी लोग किसान हित की बात कर रहे हैं ।उनकी सरकार में हम कर्नाटक से पीछे थे 2023 में हम महाराष्ट्र और कर्नाटक को पीछे छोड़ दिए हैं और गन्ने के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन हो गया है ।उनके समय में प्रति हेक्टेयर 72 टन गन्ना होता था और आज 85 टन गन्ना पैदा हो रहा है। जिससे गन्ना किसानों के खाते में प्रति हेक्टेयर 43000 रुपए से अधिक उनके खाते में सीधे जा रहा है।
हमारी सरकार ने तमाम नई चीनी मिल को स्थापित कर गन्ना किसानों को सहूलिया दी है ,तमाम चीनी मिलों की क्षमता भी बढ़ाई गई है।
चीनी का उत्पादन भी बड़ा है। आपके समय में पर्ची के लिए लाइन लगानी पड़ती थी, घूस देना पड़ता था,लाठी खानी पड़ती थी, लेकिन अब किसानों के घर सीधे उनके पर्ची पहुंच रही है। कहीं कोई लाइन नहीं लगानी पड़ रही है ।
देश में आज किसान सम्मान निधि से किसान लाभान्वित हो रहे हैं ,जिससे उनका विकास हो रहा है। किसानों के लिए हमने मुक्त बिजली भी पहुंचाई है, जिससे किसान समृद्ध हो सके ।
किसी भी जगह 18 घंटे से कम बिजली आज नहीं मिल रही है।
विधायक अजय सिंह ने शायराना अंदाज में कहा की कोई ना हो उदास तो समझो बसंत है, हर घर में हो उल्लास तो समझो बसंत है, जो कंठ तरसते रहे पानी को हमेशा बुझ जाए उनकी प्यास तो समझो बसंत है ।
आज पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है और भारत में उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। हमने बिना एक भी पैसा लिए लाखों नौकरियां दी है और विपक्ष हमेशा झूठा प्रलाप कर रहा है।अंत मे विधायक ने कहा हमारी सरकार एक हफ्ते में गन्ना किसानों का सभी बकाया भुगतान करने जा रही है ।