किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ, दवंगों के आतंक से थी परेशान .
महोबा में दवंगो के आतंक से परेशान एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया । जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रिफर कर दिया । आरोप है कि
किशोरी के घर पर इन दवंगों ने पहुंचकर डर और धमकी का माहौल बना दिया था, जिसके बाद किशोरी ने यह कदम उठाया । फिलहाल पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम करवाई में जुट गई है ।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है जहां एक गांव की रहने वाली किशोरी ने दवंगो के आतंक से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने हायर सेंटर रिफर कर दिया । पीड़िता के पिता का आरोप है कि गांव के दवंगो द्वारा घर पर आकर आतंक मचाया था जिससे तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया पीड़िता के पिता ने गांव के ही चार युवकों पर गंभीर आरोप लगाए है और पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़िता के पिता की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि कुछ लोग उनकी पुत्री को परेशान कर रहे थे जिससे क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया है । इस मामले मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है ।