यूपी के जौनपुर में नाले में बंद सुटकेश में एक अज्ञात महिला कि लाश मिलने सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस की माने तो डेडबॉडी दो दिन पुरानी है।
आपको बता दे कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शुक्रवार को जेसीज़ चौराहा के पास को नाले में एक बन्द सुटकेश में महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कम्प मंच गया है। स्थानीय को लाश से आ रही दुर्गंध से शक हुआ तो वो ,पुलिस को सूचना दी, मौके पर खुद पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ पुलिस फ़ोर्स व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जाँच पहुँचकर जाँच पड़ताल करने में जुट गए है। पुलिस अज्ञात महिला को शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आस पास के लोगो से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुट गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि कमला नर्सिंग होम के सामने नाले में एक सुटकेश में महिला की डेड बॉडी मिली है । शव को नाले से निकाल लिया गया है। महिला की शिनाख्त करके हर कार्यवाई की जायेगीं। प्रथम दृष्टया देख कर ऐसा लगता है कि डेढ़ बॉडी दो दिन पुरानी है।
