Type Here to Get Search Results !

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी लल्लू हुआ गिरफ्तार

 पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी लल्लू सोनकर गिरफ्तार, हथियार और चोरी के उपकरण बरामद



 फतेहपुर जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। थाना औंग क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें हिस्ट्रीशीटर लल्लू सोनकर को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से अवैध हथियार, चोरी के उपकरण और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।


 जिले की थाना औंग पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम बड़ाहार तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने तेजी से गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने पीछा किया, जिससे घबराकर आरोपी ग्राम शगुनापुर के पास फिसलकर गिर पड़ा। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो उसके दाहिने पैर में लगी। घायल आरोपी को पुलिस ने तुरंत हिरासत में लेकर सीएचसी गोपालगंज में भर्ती कराया।

गिरफ्तार अभियुक्त लल्लू सोनकर पुत्र राचरन उर्फ चन्ना सोनकर निवासी ओखरा कुंवरपुर, थाना मलवां, फतेहपुर का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और अन्य जिलों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गिरोहबंदी कानून और विस्फोटक अधिनियम समेत 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उस पर फतेहपुर, कानपुर, कौशांबी, उन्नाव और रायबरेली जिलों में विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर मुकदमे लंबित हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना औंग में मामला दर्ज कर लिया है। उस पर धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह गैंगेस्टर/हिस्ट्रीशीटर, शातिर अपराधी, अन्तर्जनपदीय चोर/लुटेरा थाना औंग क्षेत्रांर्तगत बहद ग्राम शगुनापुर के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से 1 अदद देशी तमंचा, 2 अदद खोखा कारतूस, 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, व चोरी करने के उपकरण, एक मोटरसाइकिल व 450/- रुपये नगद बरामद की गयी है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad