वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय परीवार ने किया सम्मानित
सीडीए एकेडमी स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल अंक पत्र वितरण समारोह ।
सीडीए एकेडमी स्कूल मथौली के वार्षिक परीक्षाफल परीणाम (अंक पत्र) वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नर्शरी से कक्षा 11 वीं तक के कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अंक पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को सीडीए एकेडमी मथौली बनकटी में वार्षिक परीक्षा परिणाम (अंक पत़) वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नर्शरी से कक्षा 11 तक के कक्षा में 90% से लेकर 99% प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं सुहाना ,मांशी शुक्ला , रौनक तिवारी , अभिजीत पाल, गूफरान, शुभम, हीमांशी , आयूष , अरूध्या शोनी , आदर्श यादव , प्रतीक यादव सहित दर्जनों प़थम, द्वितीय, तृतीय व अन्य गतिविधियो में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प़वंधक इ0 अरविंद पाल व निर्देशिका डा0अरूणा पाल द्वारा अंक पत्र व मेडल देकर संमानित किया गया ।
विद्यालय प़वंधक इं0अरविंद पाल ने कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इस वर्ष जिन बच्चों ने अपना स्थान प्राप्त नही किया उनको निराश होने की जरूरत नही है, बल्कि और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। विद्यालय की निर्देशिका डा0 अरूणा पान ने कहा कि विद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है। इसके लिए अध्यापको की मेहनत रंग ला रही है। अगर इसी तरह अध्यापक मेहनत करते रहे और अभिभावक सहयोग करते रहे तो और बेहतर किया जा सकता है ।
इस अवसर पर संजय कुमार यादव, नीतू सिंह , पियूष त़िपाठी , चंदा मिश्रा , रेनू पांडेय ,श्ववेता पांडेय, अवधेश चौधरी , रवि पांडेय , दीपक जैसवाल , अभिलाष श्रीवास्तव , पंकज दूवे आदि उपस्थित रहे ।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय परीवार ने किया सम्मानित
फोटो सीडीए एकेडमी मथौली बनकटी में आयोजित वार्षिक परीक्षाफल अंक पत़ वितरण समारोह में उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को विद्यालय परीवार द्वार मेडल व अंकप़त देकर सम्मानित करते हुए