संभल में प्रेमी प्रेमिका को परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, चप्पलों से की पिटाई
यूपी के संभल में एक प्रेमी-प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया। महिला को उसके परिजनों ने आपत्तिजनक अवस्था में प्रेमी के साथ पकड़ लिया। इसके बाद घरवालों ने दोनों को हाथ-पैर बांधकर जमकर पीटा। घरवाले महिला और उसके प्रेमी पर लाठी-डंडे बरसाते रहे। मौके पर लोगों की जुटी भीड़ तमाशा देखती रही। महिला और उसका प्रेमी रोते हुए छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। लेकिन घरवालों ने किसी तरह का रहम नहीं दिखाया। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना राजपुरा इलाके के एक गांव में एक महिला और उसके प्रेमी की पिटाई की जा रही है। दोनों का पिछले 5 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले। जिसके बाद प्रेमी-प्रेमिका के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उनकी लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि पति प्रेमिका के साथ पकड़ा गया था। जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी की डंडों से पिटाई की है। वही प्रेमिका के भी हाथ-पैर बांधकर उसकी भी पिटाई की गई है। पूरा मामला संभल के तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव केसरपुरा से जुड़ा है। घटना से संबंधित वीडियो सामने आया है। वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका को तालिबानी सजा देते हुए लोगों ने हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और डंडों से पिटाई की गई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद थाना पुलिस हरकत में आ गई और जांच पड़ताल में जुट गई।