भाजपा नेता योगेश रोहिला बना हैवान, तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या, पत्नी की हालत नाजुक, पहले भी अपने मां-बाप और बहनों की हत्या में आ चुका है शक के घेरे में।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र स्थित संगाखेड़ा गांव से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। भाजपा नेता योगेश रोहिला ने शनिवार को अपने ही परिवार पर गोलियों की बरसात कर दी। पत्नी, एक बेटी और दो बेटों को गोली मारी गई। इस खौफनाक वारदात में तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, बचने की संभावना बेहद कम है।
इस दिल दहला देने वाले कांड को योगेश रोहिला ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से अंजाम दिया। गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शवों को कब्जे में लेकर घायल पत्नी को इलाज के लिए भिजवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना से भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि स्थानीय लोगों के अनुसार, योगेश रोहिला पहले भी अपने मां-बाप और बहनों को जहर देकर मार चुका है। अब इस दुस्साहसी नेता का खूनी चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है।
योगेश रोहिला भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता रहा है और लंबे समय से संगठन से जुड़ा था। लेकिन आज उसका असली चेहरा — एक बेरहम हत्यारा — सबके सामने है।
पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और हर पहलू की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अब से कुछ वर्ष पूर्व योगेश रोहिला के माता पिता और 3 बहनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी,ग्रामीणों के मुताबिक़ उस समय भी ये चर्चा आम हुई थी कि योगेश रोहिला ने ही सबकी ज़हर देकर हत्या की थी और मामले को आत्महत्या का रूप दिया गया था, आरोपी योगेश रोहिला भाजपा नेता है और दबंग प्रवर्ति का व्यक्ति है।