Type Here to Get Search Results !

भाजपा राज में मलाई काट रहे अवसरवादी -संजय निषाद

 सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव औरंगजेब को अपना आदर्श मानते है मंत्री संजय निषाद

सपा बसपा और कांग्रेस के अवसरवादी भाजपा में हो गए शामिल और खा रहे मलाई : मंत्री संजय निषाद



: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भारतीय जनता पार्टी पर तल्ख टिप्पणी की है । उन्होंने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस के लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं और मलाई खा रहे हैं। यह वही लोग हैं जो दूसरी सरकारों में अब तक भोले भाले लोगों को प्रताड़ित करते रहे हैं । उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अपरोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि आप औरंगजेब को आदर्श मानते हैं या भगवान श्री कृष्ण को। मंत्री ने कहा कि निषाद समाज के लोगों को मैंने चश्मा पहना दिया है इसी से उनकी तरक्की होगी।


 उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मंगलवार को सुलतानपुर पहुंचे। जहां पर पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह पर उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान जिले के प्रमुख अधिकारियों ने उनकी अगवानी का स्वागत किया। महिला कार्यकर्ताओं ने झंडा और बैनर हिलाकर अपने मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कांग्रेस समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी को निशाने पर लिया। अपनी सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर भी मंत्री ने करारा प्रहार किया है। कहा‌कि जो गंदे लोग पिछली सरकार में थे वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर लाभ उठा रहे हैं।

 निषादों को पव्वा भर पिलाकर झौआ भर वोट ले लिया गया। धोबी को वॉशरमैन सरकार ने बनाया अधिक मजबूत लोगों से टैक्स लिया गया और कमजोर लोगों को शिक्षा चिकित्सा रोजगार देकर मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया गया। अब मत उठाओ बेईमानों का झंडा, इससे नहीं खाना होगा पीठ पर डंडा। अब मैं निषादों को लगा दिया है निषाद पार्टी का चश्मा, और दिखा दिया है निषाद राज का निर्माणाधीन किला। यह तो समाजवादी पार्टी के मुख्य को सोने की जरूरत है कि वह औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं या यादव शिरोमणि भगवान कृष्ण को अपना आदर्श मानते हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी हारी है ना कि निषाद पार्टी। यह वही लोग हैं जो नाव में छेद करने वाले हैं। सपा बसपा और कांग्रेस के लोग भारतीय जनता पार्टी में मलाई खा रहे हैं। इनको पार्टी की तरफ से किनारे करने की जरूरत है। यह वही लोग हैं जो सपा शासन काल में जमीनी कब्जा करते रहे हैं और बीजेपी में शामिल होकर लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। हम वादा और दावा करने वाले लोग नहीं हैं। हम मार्गदर्शक हैं, काशीराम ने भी मार्गदर्शन किया था। निषाद समाज के लोगों का एक्सरे करके उनको रोग की दवा दी जा रही है। यदि निषाद पार्टी से जुड़े लोगों को जीतेंगे तो बेटों को तरक्की मिलेगी। 

  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad