अमरोहा मे दरोगा का रिश्वत मांगने का मामला, 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, एसपी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से दरोगा परशुराम को निलंबित किया, इलाहाबाद हाईकोर्ट में काउंटर एफिडेविट दाखिल करने के लिए एक पीड़ित से 10,000 रुपए की मांगी थी रिश्वत, पीड़ित ने दरोगा का रिश्वत की मांग करते हुए का वीडियो बना लिया था, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महक में हलचल मच गई थी, दारोगा परशुराम का यह पहला विवाद नहीं है। दो माह पूर्व एक राजनीतिक दल की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला नेता ने एक दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर पुलिस कार्यालय में पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास किया था। उस समय भी वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को दबा दिया था।